HomeJOBSIBPS Clerk Vacancy 2024 | Graduation pass | 6128 Vacancies

IBPS Clerk Vacancy 2024 | Graduation pass | 6128 Vacancies

IBPS Clerk Vacancy 2024 :

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 2024 में क्लर्क मतलब लिपिक पद के लिए Vacancies निकली है। क्लर्क पद के ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। IBPS ने 6,128 Vacancies निकाली है।

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनेहरा मौका है। कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और ग्रेजुएशन पास सभी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र उम्मीदवार है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वरुप में ही करना है। अन्य किसी तरीके का आवेदन स्वीकारा नहीं जायेगा।

अगर आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तोह, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और फिर पात्रता निकष के बाद फॉर्म को भरे। फॉर्म कैसे भरना है, सिलेक्शन प्रोसेस, फी क्या रहेगी, फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है, इन सभी के बारे में इस लेख में detail में दिया है। चलिए जानते है IBPS Clerk Recruitment 2024.

IBPS Clerk Vacancy 2024 Overview :

OrganisationInstitute of Banking Personnel Selection
Post NameClerk
Vacancies6,128
Job LocationAll India
Payment30,000 Rs.+ per Month
Age Limit20-28 Years (There is age relaxation according to category)
Application Start Date1 July 2024
Application End Date21 July 2024
FeesOthers : 850 Rs.
SC/ST/PwBD/ESM/DESM : 175 Rs.

IBPS Clerk Vacancy 2024 Education Qualification :

IBPS द्वारा CLERK पद के लिए शैक्षिक पात्रता मानदंड जारी कर दिया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

  • IBPS Clerk के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान चाहिए।
  • टाइपिंग का ज्ञान होना जरुरी है।

IBPS Clerk Vacancy 2024 Age Limit :

IBPS Clerk के लिए आयु सीमा राखी गयी है, जिसे उम्मीदवार को पूरा करना आवश्यक है। IBPS Clerk भर्ती के लिए कम से कम २० वर्ष और ज्यादा से ज्यादा २८ वर्ष की आयु सीमा राखी गयी है।

लेकिन इसके अलावा केटेगरी नुसार आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।

Age Relaxation :

  • SC / ST – 5 वर्ष की छूट
  • OBC – 3 वर्ष की छूट
  • PwBD – 10 वर्ष की छूट

IBPS Clerk Vacancy 2024 Important Dates :

Application Start Date1 जुलाई 2024
Application End Date21 जुलाई 2024
PET (Pre-Examination Training) Exam Date12 से 17 अगस्त 2024
Online Examination – Preliminaryअगस्त 2024
Online Examination – Mains अक्टूबर 2024
Provisional Allotmentअप्रैल 2025

IBPS Clerk Vacancy 2024 Important Links :

Official Websitewww.ibps.in
जाहिरात pdfDownload Here
IBPS Clerk Apply Link Apply

IBPS Clerk Vacancy 2024 Application Form Fill Step by Step :

IBPS Clerk का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में step by step निचे दिया गया है। उसे ध्यान से पढ़िए और फिर ऊपर टेबल में जो Apply बटन दिया है वह से अप्लाई कीजिये।

  • सबसे पहले आप ऊपर टेबल में जो जाहिरात की लिंक दी गयी है, वहा से जाहिरात को अच्छे से पढ़िए।
  • उसके बाद टेबल में फॉर्म भरने की लिंक दी गई है, वहा से Apply पर क्लिक कीजिये। Apply पर क्लिक करने के बाद वो आपको IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर लेकर जायेगा।
  • वहा आपको New Registration का ऑप्शन दिखेगा, वहा से रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तोह सिर्फ लॉगिन कीजिये।
  • लॉगिन करने के बाद Apply Now पर क्लिक करके फॉर्म को भरना शुरू कीजिये।
  • फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी जाये उसे ध्यान से भरिये।
  • फिर जो भी डाक्यूमेंट्स पूछे जाये उसे अपलोड कीजिये।
  • फिर भर्ती के लिए केटेगरी नुसार फी भर दीजिये।
  • आखिर में पुरे फॉर्म को एकबार फिर से चेक कीजिये और फिर verify करके फॉर्म को submit कीजिये।

IBPS Clerk Vacancy 2024 Selection Process :

IBPS Clerk के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन ४ चरण में किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार इन ४ चरण में पास होगा उसेही बैंक में जॉब मिलेगी।

  1. Online Preliminary Exam
  2. Online Mains Exam
  3. Documents Verification
  4. Medical Test

a. Preliminary Examination (Objective Test) :

Sr.
No
Name of
Tests
Medium of
Examination
No. of
Questions
Maximum
Marks
Time allotted for
each test
(Separately timed)
1English
Language
English303020 Minutes
2Numerical
Ability
*353520 Minutes
3Reasoning
Ability
*353520 Minutes
Total10010060 Minutes

b. Main Examination (Objective Test) :

Sr.
No.
Name of Tests
(NOT BY
SEQUENCE)
Medium of
Examination
No. of
Questions
Maximum
Marks
Time allotted
for each test
(Separately Timed)
1General/ Financial
Awareness
*505035
2General EnglishEnglish404035
3Reasoning Ability &
Computer Aptitude
*506045
4Quantitative Aptitude*505045
Total190200160

* List of Version of tests (Medium of examination) for CRP CLERKS XIV according to
State/ UT Applied for

Note: दोनों Prelim और Mains परीक्षा में negative मार्किंग है। हर एक गलत जवाब के 0.25 की negative मार्किंग है।

IBPS Clerk Vacancy 2024 Participating Banks :

  1. Bank of Baroda
  2. Canara Bank
  3. Indian Overseas Bank
  4. UCO Bank
  5. Bank of India
  6. Central Bank of India
  7. Punjab National Bank
  8. Union Bank of India
  9. Bank of Maharashtra
  10. Indian Bank
  11. Punjab & Sind Bank

अन्य पोस्ट पढ़े :

FAQ :

  1. Who is eligible for IBPS Clerk Recruitment 2024?

    जो उम्मीदवार किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन पास है, इस IBPS Clerk 2024 परीक्षा के लिए पात्र है। इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी हो तोह अच्छी बात है।

  2. How to apply for IBPS Clerk 2024?

    IBPS Clerk 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है। फॉर्म कैसे भरना है इसके बारे में ऊपर लेख में step by step दिया गया है। उसे ध्यान से पढ़िए और फिर apply कीजिये।

  3. What is the start date of IBPS Clerk 2024?

    IBPS Clerk 2024 के लिए फॉर्म शुरू होने की तारीख 1 जुलाई 2024 है।

  4. What is the last date of IBPS Clerk 2024?

    IBPS Clerk 2024 की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2024 है।

  5. How many vacancies are there in IBPS Clerk Recruitment 2024?

    6,128 इतनी vacancies इस बार IBPS Clerk 2024 में निकली है।

  6. What is Prelim Exam date of IBPS Clerk 2024?

    अगस्त 2024 में IBPS Clerk 2024 की preliminary एग्जाम रहेगी।

  7. What is Mains Exam date of IBPS Clerk 2024?

    अक्टूबर 2024 में IBPS Clerk 2024 की Mains एग्जाम रहेगी।

  8. What is the fees for IBPS Clerk 2024?

    अन्य वर्ग और OBC के लिए 850 Rs और मागासवर्गीय के लिए 175 Rs फी रखी गयी है।

  9. What is the selection process of IBPS Clerk 2024?

    IBPS Clerk के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन ४ चरण में किया जायेगा।
    Online Preliminary Exam
    Online Mains Exam
    Documents Verification
    Medical Test

  10. What is the Exam pattern for IBPS Clerk 2024?

    IBPS Clerk 2024 का एग्जाम पैटर्न ऊपर लेख में दिया गया है। उसे देख लीजिये।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments