अभी अभी 12th का रिजल्ट लगा है। और सभी 12th उत्तीर्ण विद्यार्थियों को यही सवाल परेशान करता है की आगे क्या पढ़े। आगे क्या करियर चुने। तोह आज के इस आर्टिकल में यही सब बताया गया है की, 12th के बाद क्या करियर चुनना? : What to do after 12th?
12th यह एक टर्निंग पॉइंट होता है। इसीलिए सही करियर को चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस आर्टिकल में करियर के कुछ options दिए गए है। जिससे आपको कुछ मदत मिल जाएगी।
इस लेख में मैंने उन सभी छात्रों के लिए stream के अनुसार करियर options दिए हैं, जिन्होंने सभी stream यानी science, commerce, arts से 12th पास की है। अगर आप 12th के बाद अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। कृपया इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अगर आपने 12th पास कर ली है तो आपके मन में खयाल आ रहा होगा कि अब 12th के बाद क्या करें? ये सवाल जरूर आया होगा। आपने बहुत मेहनत से 12th की बोर्ड परीक्षा पास की है, इसलिए सबसे पहले बधाई।
12th साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स जैसी सभी स्ट्रीम से उत्तीर्ण छात्रों के लिए करियर के कई विकल्प हैं। स्ट्रीम के अनुसार उम्मीदवार अपना करियर चुन सकते हैं। सभी ने साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स इन ३ stream में से किसी एक में 12th पास की होगी। तोह एक एक करके सभी stream में देखते है की क्या करियर होते है।
12th साइंस के बाद विद्यार्थी PCMB, PCB या PCM के तहत अपना करियर बना सकते हैं। लेकिन इसमें विद्यार्थीयो को 12th में सभी आवश्यक विषय लेकर उनमें उत्तीर्ण होना चाहिए। हम सभी को बस दो ही options पता होते है – एक तोह इंजीनियरिंग और दूसरा डॉक्टरेट। लेकिन इनके अलावा भी हम बहोत कुछ कर सकते है।
PCMB | Physics, Chemistry, Math, Biology |
PCB | Physics, Chemistry, Biology |
PCM | Physics, Chemistry, Math |
चलिए एक एक करके जानते है।
जिन भी विद्यार्थियों ने साइंस stream में Physics, Chemistry, Math, Biology ये विषय choose किये थे, उन्हें निचे दिए गए करियर चुन सकते है और उसमे अपनी आगे की पढाई कर सकते है।
फॉरेन्सिक सायंटिस्ट:
फोरेंसिक सायंटिस्ट मूल रूप से फोरेंसिक परीक्षण करते हैं और अपने निष्कर्ष निकालते हैं। जिसका मुख्य रूप हम किसी भी आपराधिक मामले में फोरेंसिक सायंटिस्ट का नाम सुनते हैं। इसमें इस फॉरेंसिक साइंटिस्ट का काम प्रयोगशाला में परीक्षण करना और सबूत पेश करना होता है। इसमें छात्रों को B.Sc, फॉरेंसिक साइंस, बायोलॉजी, जेनेटिक्स की पढ़ाई करनी होती है।
Physicist:
PCMB 12th पास छात्र Physicist के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। जिसमें PHYSICS और संशोधन मुख्य आधार हैं। Physicist का करियर उन लोगों के लिए सर्वोत्तम है, जो इन वैज्ञानिक मामलों में रुचि रखते हैं। इस करियर के लिए छात्रों को B.Sc, फोटोनिक्स, ऑप्टिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech, M.Sc, M.Tech की शिक्षा पूरी करनी होगी।
बायोकेमिकल इंजिनीअर:
एक बायोकेमिकल इंजीनियर शरीर में पाए जाने वाले वायरस, कोशिकाओं और रासायनिक तत्वों का अध्ययन करता है। 12th पास PCMB के साथ एक छात्र इस करियर को चुन सकता है। लेकिन छात्रों को B.Sc, केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री तक की पढ़ाई करनी होगी।
जिन भी विद्यार्थियों ने बारवी में Physics, Chemistry, Biology ये विषय लिए थे, उनके लिए निचे दिए गए करियर options है।
जिन भी विद्यार्थियों ने Physics, Chemistry, Math ये तीन मुख्य विषय लिए थे , उन विद्यार्थियों को अलग अलग करियर में पढ़ाई करने का मौका मिलता है। PCM लिए विद्यार्थी आर्मी के High Post के लिए qualified होते है। Navy में भी PCM वाले विद्यार्थीयो को सर्वाधिक प्राधान्य दिया जाता है।
निचे दिए गए करियर options PCM वाले विद्यार्थियों को करने चाहिए।
ऊपर दिए UPSC और MPSC के लिए किसी भी Stream में graduation कर सकते है। मतलब साइंस , आर्ट्स और कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में ३ साल का कोर्स कर सकते है।
12th साइंस में कई करियर बनाए जा सकते हैं। अगर छात्रों को साइंस में रुचि है, तो वे ऊपर दी गई सूची में से किसी भी करियर में नौकरी पा सकते हैं।
12th कॉमर्स के बाद भी करियर के कई विकल्प मौजूद हैं। मुख्य रूप से कॉमर्स के छात्र Money Related Sectors में करियर बना सकते हैं। निम्नलिखित कुछ लोकप्रिय करियर विकल्प हैं जिन्हें छात्र इसमें अपना सकते हैं।
12th कॉमर्स से न सिर्फ कई नौकरियां की जा सकती हैं, बल्कि इसे करियर के तौर पर भी लिया जा सकता है। सबसे प्रसिद्ध और प्रसिद्ध करियर CA, CS, Banking, Accountant, LLB आदि हैं।
CA (Chartered Accountant):
12th कॉमर्स उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को सबसे पहले बी.कॉम के लिए प्रवेश लेना होता है और अपनी डिग्री प्राप्त करनी होती है। छात्र डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ सीए की पढ़ाई भी शुरू कर सकते हैं। इस परीक्षा में ३ स्टेज होते है –
विद्यार्थियों को इन तीनो स्टेज में पास होना अनिवार्य है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना वित्तीय समस्याओं और लेखा-किताब के क्षेत्र में अध्ययन करने वालों के लिए एक लाभकारी करियर हो सकता है।
Financial Analyst:
Financial Analyst मतलब वित्तीय विश्लेषक होता है। वित्तीय विश्लेषक बाजार के ट्रेंड और निवेश के लिए विश्लेषण करते हैं और उन्हें निवेश करने के लिए सलाह देते हैं।
CS (Company Secretary):
12th कॉमर्स के बाद कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा देकर कंपनी में CS के पद पर नौकरी पाई जा सकती है। इस परीक्षा के लिए भी CA कोर्स की तरह तीन चरण होते हैं – Foundation, Executive और Professional। इन तीन चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार छात्रों को कंपनी में नौकरी मिलती है।
Commerce Communication:
वाणिज्य के छात्र मीडिया और संचार क्षेत्र में पत्रकारिता, एडवरटाइजमेंट, पब्लिक रिलेशन्स, इत्यादि में करियर बना सकते हैं। इस Media and Communication कहते है।
12th आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी बहुत से करीयर ऑप्शन्स है। आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी साइंस और कॉमर्स के भी कुछ करियर कर सकते है। उन में से कुछ करियर निचे दिए गए है।
इसके साथ ही ऐसे कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें आप 12th के बाद पढ़ाई करके नौकरी पा सकते हैं। आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग, एनीमेशन, लिटरेचर में लेखक और पत्रकारिता कर सकते है।
इनमें से किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने से पहले, विद्यार्थी को अपने रुचि, क्षमताएँ, और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरह सोच-समझ कर चुनाव करना चाहिए।
12th के बाद सबसे अच्छा करियर कौन सा है? इसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से जानकारी दी है। चाहे आप विज्ञान, वाणिज्य या कला के छात्र हों, इस लेख में सभी स्ट्रीम के लिए सर्वोत्तम करियर दिए गए हैं।
Engineering and Technology, Medicinal (MBBS) courses, Architecture, Nursing, Pilot Training और Artificial intelligence कुछ उच्चतम वेतन वाले course हैं।
Data Science, Machine Learning, AI, Animation कुछ सबसे Futuristic course हैं जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं।
SSC Stenographer Vacancy 2024 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) हर साल स्टेनोग्राफर के पदों की…
LIC HFL Recruitment 2024 For Junior Assistant : LIC Housing Finance में Junior Assistant की…
India Post Office Recruitment 2024 : भारतीय डाक विभाग में 2024 की डाक सेवक की…
Indian Navy Recruitment for Civilian Staff 2024 : भारतीय नौसेना में अलग अलग पद के…
Indian Bank Recruitment for Apprentice : इंडियन बैंक में Apprentice पद के लिए vacancy निकली…
नमस्कार, आपण सगळे कसे आहेत? नुकताच पावसाळा लागला आहे. आणि पावसाळ्यात आपल्याला बाहेर फिरायला जाण्याची…
View Comments