HomeJOBSNPCIL Recruitment 2024 for Assistant | Any Graduate | 38250 Rs. Payment

NPCIL Recruitment 2024 for Assistant | Any Graduate | 38250 Rs. Payment

NPCIL (Neuclear Power Corporation of India) में अलग अलग जगहों के लिए vacancy निकली है। इस NPCIL Recruitment के तहत Assistant पद के लिए जगाह निकली है। इसके लिए NPCIL ने जाहिरात निकाली है।

इस भर्ती के तहत Assistant पद के लिए 38250 Rs. प्रति महीना पगार दिया जायेगा। जो भी उमीदवार इस NPCIL भर्ती 2024 के लिए इच्छुक है, वो यहाँ से फॉर्म भरके apply कर सकते है। इस लेख में भर्ती के लिए क्या क्या eligibility Criteria है, क्या fees है, फॉर्म कैसे और कहा से भरना है, ये सारी बाते विस्तार में बताई गयी है।

इस लेख को ध्यान से पढ़े और फिर apply करे। अपने दोस्त-परिवारजनों को भी इस भर्ती के बारे में जरूर बताये। आईये सभी जानकारी विस्तार में देखते है।

NPCIL Recruitment 2024 for Assistant Overview : 

OrganisationNPCIL (Neuclear Power Corporation of India)
Post NameAssistant Grade-I (HR, F &A, C&MM)
Vacancies58
Job LocationIndia
Payment 38250 Rs. प्रति महीना
Age Limit 21 से 28 वर्षे [SC/ST: 05 वर्ष सूट, OBC: 03 वर्ष सूट]
Application Start Date05 जून 2024
Application End Date25 जून, 2024
Fees General/OBC/EWS: ₹100/- (बाकी सभी को फी नहीं है।)

NPCIL Recruitment 2024 Vacancy Details : 

NPCIL Recruitment 2024 की vacancies के बारे में निचे विस्तार से दिया है। आप वो जानकारी ध्यान से पढ़िए। और फिर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए apply करे।

पद का नाम पदसंख्या
असिस्टंट ग्रेड I (HR) 29
असिस्टंट ग्रेड I (F &A)17
असिस्टंट ग्रेड I (C&MM)12
Total 58

NPCIL Recruitment Education Details : 

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में पदवी चाहिए । इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई अन्य उम्मीदवार इस एनपीसीआईएल सहायक भर्ती फॉर्म को भरने के लिए पात्र नहीं होगा।

Age Details :

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती के लिए कुछ आयु सीमा निर्धारित की गयी है। इस भर्ती के लिए २१ से २८ वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है। इसके अलावा Category wise भी आयु की छूट दी गयी है।

  • OBC के लिए ३ वर्ष की छूट दी गयी है।
  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए ५ वर्ष की छूट दी गयी है।
  • PwBD के लिए १० वर्ष की छूट दी गयी है।

NPCIL Recruitment Application Form Details : 

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किये जायेंगे, ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की कोई सुविधा नहीं है।

Official websitewww.npcil.nic.in
जाहिरात यहाँ से पढ़े।
ऑनलाइन आवेदन Apply
फॉर्म शुरू होने की तारीख 05 जून 2024
फॉर्म की अंतिम तारीख 25 जून, 2024

Application Form कैसे भरना ?

  1. अगर आपको न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती के लिए फॉर्म भरना है, तोह ऊपर दिए गए टेबल में Apply करके लिंक दी गयी है। आप उसपर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के official website पर पहुंच जायेंगे। वहा से आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन होने के बाद जिस भी पद के लिए आपको apply करना है , उसके सामनेवाली apply now बटन पर क्लिक करना है।
  4. फिर आपके सामने NPCIL Assistant Bharti Form खुल जायेगा। वहा आपको जो भी जानकारी पूछी जाये वो ध्यान से भरनी है।
  5. अपनी पूरी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद जाहिरात में जो भी नियम दिए है , उसका सही से पालन करके आगे application सादर करना होगा।
  6. जैसे की जाहिरात में बताया गया है , की जो भी महत्वपूर्ण documents है वो फॉर्म के साथ अपलोड करने है। documents सॉफ्ट कॉपी में होना आवश्यक है। इसके आलावा किसी भी और स्वरुप में documents अपलोड नहीं कर सकते।
  7. इसके साथ ही इस भर्ती के लिए fees भी राखी गयी है। Open, OBC और EWS के उम्मीदवारों के लिए १०० रुपये फी राखी गयी है। बाकि और किसीको भी फी नहीं है। बाकि category वालो के लिए ये फॉर्म निशुल्क है।
  8. फी भरने के बाद आपको एक बार फिर से वह फॉर्म चेक करना है। फॉर्म चेक करने के बाद उसे verify भी करना होगा। और एक बार फॉर्म verify हुआ फिर submit करना होगा।

वेतन लेवल :

पद का नाम वेतन मैट्रिक्स में वेतन लेवल वेतन मैट्रिक्स में वेतन महंगाई भत्ता अनुमानित मासिक परिलब्धियां
असिस्टंट ग्रेड I (HR) लेवल 4 Rs 25500 /-Rs 12750/-Rs 38250/-
असिस्टंट ग्रेड I (F &A)लेवल 4 Rs 25500 /-Rs 12750/-Rs 38250/-
असिस्टंट ग्रेड I (C&MM)लेवल 4 Rs 25500 /-Rs 12750/-Rs 38250/-

अन्य पोस्ट पढ़े :

FAQ :

  1. Who is eligible for NPCIL Assistant Bharti 2024?

    एनपीसीआईएल असिस्टेंट भारती 2024 के लिए आवेदक उम्मीदवार को न्यूनतम पदवीधर होना चाहिए। आवेदक को किसी भी विषय से पदवी पाठ्यक्रम पूरा करना होगा यानी न्यूनतम उम्मीदवार के पास डिग्री होनी चाहिए।

  2. How to apply for NPCIL Assistant Recruitment ?

    एनपीसीआईएल असिस्टेंट भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, किसी अन्य तरीके से फॉर्म न भरें। यह लेख ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार फॉर्म भरें।

  3. What is the last date of NPCIL Assistant Bharti 2024?

    एनपीसीआईएल सहायक भारती आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 है, इस तिथि से पहले उम्मीदवारों को फॉर्म भरना होगा। एक बार समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद, कोई भी फॉर्म नहीं भरा जा सकता है, इसलिए अब आपके पास आवेदन करने का मौका है, फिर फॉर्म भरें! एक एक्सटेंशन प्राप्त करें! अपनी उम्मीदें मत पालो.

  4. What is the start date of NPCIL 2024 ?

    इस भर्ती की स्टार्ट डेट ५ जून २०२४ है।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments